सदर विधायक ने पंकज कुमार को किया सम्मानित
cmdnews
09/01/2020
उत्तर प्रदेश, गोण्डा, प्रमुख खबरें
244 Views
सुनीलतिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
बृजभूषण शरण सिंह के अपने 63 में जन्मदिन के अवसर पर मेधावी बच्चों के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य एवं साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को गुरुकुल विद्यापीठ के प्रांगण में एक समारोह में आयोजित करते हुए डिवाइन हार्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर एवं जेनस इनिश्टियटिव के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव को इंटरमीडिएट पास जरूरतमंद बच्चों को 3 वर्षों तक ₹36000 18 बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना ,देवीपाटन मंडल में निशुल्क हृदय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना , नि:शुल्क हाइजीन किट वितरण करना , स्कूल हेल्थ प्रोग्राम में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इन अच्छे कार्यों के लिए डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव को कैसरगंज सांसद कुस्ती सघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।