रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच : उपजिलाधिकारी ने बुधवार को राकेश टाकीज के पास स्थित एक आरा मशीन पर छापा मारा, जहाँ सन 1982 से टैक्स का भुगतान नहीं किया गया था और लाइसेंस भी तीन साल पहले समाप्त हो चुका था। एसडीएम अश्वनी पांडेय ने आरा मशीन से संबंधित सभी कागजात की जांच की और संचालक को नोटिस भेजने का निर्देश दिया।
यह कार्रवाई तब की गई जब उपजिलाधिकारी शिवपुर रोड से गुजरते हुए कलीम आरा मशीन पर पड़ी लकड़ियों को देखे और वहाँ रुककर आरा मशीन के कागजात की जांच की। इस दौरान उन्होंने कार्यरत मजदूरों को मास्क पहनने की हिदायत दी और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो श्रम विभाग के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टि में यह पाया गया कि संचालक द्वारा प्रस्तुत लाइसेंस 2021 में समाप्त हो चुका था और आरा मशीन जिस स्थान पर चल रही थी, वह कमर्शियल भूमि नही है, जिसके लिए भी एसडीएम ने कमर्शियल कराने हेतु कहा। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि 1982 से आरा मशीन पर कोई टैक्स नहीं जमा किया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि अब संचालक से सारे कागजात मांगे जाएंगे और इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी, ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सके।