रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
सम्भल बवाल के बाद बहराइच के नानपारा में सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
सम्भल में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी किया है और स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए फ्लैग मार्च किया नानपारा कोतवाली क्षेत्र में एसडीएम अश्विनी कुमार पांडे और सीओ नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह सीओ ट्रेनी प्रियंका कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मुख्य मार्गो सहित गलियों में भी फ्लैग मार्च किया लोगो से वार्ता की । बहराइच पुलिस ने शुक्रवार सुबह नमाज से पहले विभिन्न इलाकों में गश्त शुरू की, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति बनाए रखना और किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा या अफवाहों को फैलने से रोकना है। जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की भड़काऊ सामग्री का प्रसार न हो सके।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों से दूर रहें। इस दौरान, पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला बहराइच सहित कोतवाली नानपारा क्षेत्र में पुलिस के इस कदम से आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास हुआ है।