Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ग्राम समाधान दिवस का आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ग्राम समाधान दिवस का आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

ग्राम समाधान दिवस का आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

26/11/2024 मवई अयोध्या – विकास खण्ड मवई के दस ग्रामों में मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम नौगवाडीह में हुए ग्राम समाधान दिवस में चार समस्याएं आई।ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया ने बताया कि दो समस्याएं नाली निर्माण तथा दो समस्याएं इंटरलॉकिंग के संबंध में थीं। नोडल अधिकारी के रूप में ए डी ओ सहकारिता जयचंद वर्मा तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद शुक्ला,हल्का लेखपाल शिवकुमार पांडेय, आंगनवाणी कार्यकत्री गीता श्रीवास्तव, आशा बहू मिथलेश कुमारी,पूर्व प्रधान हरिकेश कुमार,सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।शेरपुर में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग रजनीश गौतम ने ग्राम समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना। ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नाली व खड़ंजा निर्माण के सम्बन्ध में तीन समस्याएं आई हुई थीं। शेरपुर में संविधान दिवस भी मनाया गया।इस मौके पर प्रस्तावना पढ़कर सुनाया गया और भारत माता तथा बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।ग्राम बरौली में नोडल अधिकारी के रूप में सी डी पी ओ सत्यप्रकाश पांडेय ने समस्याओं को सुना। ग्राम बाबूपुर में ए डी ओ कृषि धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया।पंचायत सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित एक मामला आया था।ग्राम कुंडिरा में ग्राम समाधान दिवस में तीन समस्याएं शौचालय के सम्बन्ध में आई थीं। ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव ने बताया कि तीनों समस्याओं को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ग्राम मांजनपुर में पंचायत सचिव कविता वर्मा ने बताया कि ग्राम समाधान दिवस में नाली निर्माण तथा आवास के सम्बन्ध में दो समस्याएं आई थी। दोनों समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply