रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
नवागत थानाध्यक्ष बाबा बाजार ने किया पदभार ग्रहण
04/10/2024 अयोध्या – नवागत थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेन्द्र कुमार आजाद ने आज शाम बाबा बाजार थाना पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाने के स्टाफ के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। मूल रूप से सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार आजाद ने इससे पूर्व बाराबंकी जिले के हैदरगढ़, देवा थाने की माती पुलिस चौकी,नगर कोतवाली बाराबंकी की सिटी चौकी, कुर्सी थाने की उमरा पुलिस,नगर कोतवाली बाराबंकी के आवास विकास पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इन्हें गुंगटेर थाने की कमान सौंपी इसके बाद दरियाबाद थानाध्यक्ष बने। शैलेन्द्र कुमार आजाद की गिनती जिले में तेज तर्रार थानाध्यक्ष के रूप में की जाती थी।