मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – गन्ना समितियों में डेलीगेट के चुनाव को लेकर हुई गहमा-गहमी के बाद आज गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान प्रातः 8:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा,उसके के बाद आज ही मतगणना का कार्य पूर्ण कर परिणाम घोषित किया जाएगा।गनौली सहकारी गन्ना विकास समिति में हो रहे मतदान में डेलीगेट के कुल 126 पदों के लिए 8 बूथों पर मतदान हो रहा है।आपको बता दे कि डेलीगेट पर कुल 359 लोगों ने पर्चा खरीदा था।जिसमें 38 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया था,जबकि नामांकन पत्रों की जांच में कुल 11 पर्चे खारिज किए गए थे।नाम वापसी के बाद कुल 184 लोग निर्विरोध हुए थे।126 लोग चुनाव मैदान में है,जिनके लिए आज मतदान हो रहा है।सभी दावेदार अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए अंतिम समय तक मतदाताओं की चरण बंदना में जुटे हुए है।पटरंगा एसओ ओम प्रकाश व बाबा बाजार थाना प्रभारी राजेश सिंह,लेखपाल हौसिला प्रसाद व राजस्व विभाग टीम हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की निगहबानी में मतदान शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी रुदौली श्री आशीष निगम के द्वारा मौके का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।