रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
म्याऊ की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
बदायू 28/09/2024 विकास क्षेत्र म्याऊ की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा के अनुसार परिणाम घोषित किया गया एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया तथा शीर्ष 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें से टॉप फाइव छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्योती धर्मपुर के छात्र सनी कक्षा 7 ने पूरे विकासखंड में प्रथम स्थान अर्जित किया एवं कक्षा 8 की छात्रा कु.अर्चना ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया ।समस्त 10 शीर्ष प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी म्याऊं श्री लक्ष्मी नारायण जी द्वारा सम्मानित किया गया ।उक्त आयोजन में एसआरजी श्री जसवीर सिंह, एआरपी विज्ञान श्री वीरपाल सिंह , एआरपी हिंदी श्री नरेश कुमार अग्रवाल ,एआरपी सा. वि. श्री भानु प्रताप तिवारी , ए आर पी गणित श्री अमर चंद्र गौड़ एवं विभिन्न विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिषेक मिश्र ने दोनों छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।