रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
सीडीओ ने स्कूल का निरीक्षण कर परखी शैक्षिक गुणवत्ता
उझानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बदरपुर एवं गुराई का
निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ केशव कुमार
सीडीओ ने क्लास में बैठकर बच्चों से किताबें पढ़वाकर देखा
शिक्षा का स्तर संतोषजनक मिलने पर सीडीओ ने की प्रशंसा
बदायूं। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं आंकलन के लिए डीएम से लेकर सीडीओ द्वारा स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी है। बीएसए भी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं। इनके अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए नियमित निरीक्षण करते हैं।
शुक्रवार के लिए सीडीओ केशव कुमार ने उझानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बदरपुर एवं गुराई का निरीक्षण किया। सीडीओ ने कक्षा में बच्चों से किताबें पढ़वाकर देखीं एवं गिनती, पहाड़े सुने। सीडीओ ने बच्चों से कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल भी किए जिनका बच्चों ने सही सही जवाब दे दिया। सीडीओ ने शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक मिलने पर प्रशंसा व्यक्त की। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान मिड डे मील के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण में सीडीओ के लिए सब कुछ ठीक मिला। सीडीओ ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से परिषदीय विद्यालय बदलाव की ओर हैं।