Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,तीन चोरों की तश्वीर कैमरे में हुई कैद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,तीन चोरों की तश्वीर कैमरे में हुई कैद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,तीन चोरों की तश्वीर कैमरे में हुई कैद

29/9/2024 मवई अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया एक घर में तो वह वारदात करने में सफल रहे जबकि दूसरे घर में वह वारदात में तो नहीं सफल हुए अलबत्ता सी सी टी वी फुटेज में चोरों की तश्वीर दिखाई पड़ी। ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर में बीती रात को चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो गये।ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर में चोरों ने तौफीक खाँ के मकान में पीछे से चढ़ गये और जीने का दरवाजा ऊपर से बन्द कर लिया।छत पर बने एक कमरे में कुंडी तोड़ कर अंदर दाखिल हो गये अंदर गोदरेज अलमारी का लाकर तोड़ डाला तथा उसमें रखे सोने की मटरमाला, सोने की अंगूठी पांच ग्राम की,सोने का टीका दस ग्राम का,चांदी की 12 पायल,डेढ़ किलो की चांदी की चोटी तथा 15 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए।दूसरे कमरे में लेटे ग्रह स्वामी के लड़के कलीमुद्दीन को जब कुछ खट पट की आवाज सुनी तो उनको संदेह हो गया कि चोर कमरे में वारदात कर रहे हैं।उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर से वह बन्द था।कलीमुद्दीन ने तत्काल डायल 112 व मवई पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी पुलिस बल के साथ दस मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गये लेकिन उससे चन्द मिनट पहले चोर कूद कर गांव के बाहर फरार हो चुके थे।हालाँकि थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों को साथ लेकर चोरों की काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।भुक्तभोगी तौफीक खाँ ने मवई पुलिस खास तौर से थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की काफी प्रसंशा करते हुए कहा कि पुलिस से मुझे कोई शिकायत नहीं है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पूरी फोर्स के साथ वारदात के दस मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच कर खेत खलिहान में काफी देर तक तलाश की।चोरों ने दूसरी वारदात ग्राम बीबीपुर के मुईन अंसारी के यहां करने की कोशिश की। हालांकि वह कामयाब नही हुए।घर के अंदर चोर दाखिल हो गये और चहल कदमी करते हुए तीन चोरों की तश्वीर सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गयी।फुटेज में तीनों चोर भगवा कलर के गमछे से मुंह बंद किये थे तथा एक चोर अपनी जांघ में पट्टी बांध रखा था।थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply