रिपोर्ट -मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
विधायक ने मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत
17/9/2024 मवई अयोध्या – प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम परिसर में मंदिर के गली मोहल्ले आदि जगहो पर झाड़ू लगा करके सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक रामचंद्र यादव ने अपने शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिस प्रकार से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है। इसका मूल मकसद हर गली मोहल्ले में स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सक्षम बनाना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य सिर्फ देश की सफाई अभियान का नहीं बल्कि समाज में अच्छे संदेश विकास और कुर्तियां को दूर करने व समाज में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना ही हम लोगों का परम दायित्व है।जिससे कि समाज में यह संदेश जाए की विकास और प्रगतिशील सरकार किस प्रकार से स्वच्छता अभियान करके गली मोहल्ले में साफ सफाई करके देश को विकसित करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ला,संतोष मिश्रा,निर्मल शर्मा, ईओ निखलेश शुक्ला,धर्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।