रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भुनेश्वर, उड़ीसा से संबोधित करते हुए पूरे देश में अल्पसंख्यक आवास की प्रथम किस्त प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान की जानी है। जिसमें सभी प्रदेशो के जिले, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बलहा के मीटिंग हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2023 – 24 में जुलाई तक पूर्ण आवास प्राप्त लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाभी एवं विकास खंड के 1265 अल्पसंख्यक आवास हेतु चयनित लाभार्थी को आवास की स्वीकृति स्वरूप प्रमाण पत्र ब्लॉक प्रमुख विजय वर्मा एवम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अध्यक्ष कृपाराम वर्मा द्वारा प्रदान किए गए। जिसके दौरान विकास खंड अधिकारी संदीप कुमार एवम अन्य सभी अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास खंड अधिकारी एवम ब्लॉक प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के बारे में लाभार्थियों को संबोधित किया। विकास खंड बलहा की सभी ग्राम पंचायत से लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसारण को देखा और सुना जिसमे प्रधानमंत्री जी ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे है सामाजिक और आर्थिक सुधार कार्यों की चर्चा करते हुए विकसित अर्थव्यवस्था का दृष्टिकोण वर्णित किया।