रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने दो अभियुक्त सहित 280 किलोग्राम लहसुन किया बरामद
दिनांक 08.09.2024 को समय लगभग 08:35 बजे रमन लाल उप कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिको के द्वारा एक गश्त निकाली गयी। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/01 से लगभग 80 मीटर भारतीय क्षेत्र में दो ब्यक्ति साइकिल पर कुछ सामान लादकर नेपाल से भारत आ रहे थे गस्ती दल के द्वारा उन्हें रूकने को बोलने पर वे साइकिल और सामान छोड़कर भागने लगे गस्ती दल षको शक होने पर भागते हुए व्यक्तियों का पीछा कर घेरकर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता तथा भागने का कारण पुछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम गुलाबुदादीन पुत्र-ननकू,उम्र-33 वर्ष निवासी- रुपैडिहा गाँव गौधि केवलपुर,थाना-रुपैडिहा, जिला-बहराइच (उत्तर प्रदेश) तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम नफीश अहमद , पुत्र-अनीस अहमद, उम्र-23 वर्ष, निवासी- रुपैडिहा गाँव गौधि केवलपुर,थाना-रुपैडिहा, जिला-बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया।
पकड़े गए व्यक्ति की जमा व तलाशी निरीक्षक सामान्य सत्येंद्र कुमार सिंह, समवाय प्रभारी रुपैडिहा के समक्ष ली गयी तो लहसुन (280किलो) बरामद हुआ। बरामद लहसुन (280 किलो) तथा 02 साइकिल के साथ दोनों अभियुक्तों को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस रुपैडिहा , जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्त दल में एसएसबी के निरीक्षक सामान्य सत्येंद्र कुमार सिंह, मुख्य.आ./सा- धर्मेन्द्र कुमार,आ./सा- संजीत बर्मन,संतोष कुमार मंडल तथा केर सिंह गुर्जर , कुल 05 कार्मिक शामिल रहे।
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अवैध आवागमन, बढ़ती तस्करी को मध्यनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जन मानस से भी सहयोग की अपेक्षा है।