Breaking News
Home / अयोध्या / हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा उर्स मुबारक का आगाज़ 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा उर्स मुबारक का आगाज़ 

रिपोर्ट- मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा उर्स मुबारक का आगाज़ 

 

मवई अयोध्या – रूदौली तहसील क्षेत्र के रहीमगंज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा जिले का विश्व प्रसिद्ध उर्स बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह क़दीमी उर्स आगामी आज शाम से शुरू हो रहा है। इस तीन रोज़ा मेले का आगाज़ आज यानी दिन शनिवार से शुरू हो जाएगा। जहां पहले दिन चिरागदान से मेले की शुरुआत होगी। वहीं 1 सितम्बर को गागर का प्रोग्राम होगा और मेले के अन्तिम दिन 2 सितम्बर की सुबह कुल शरीफ का आयोजन करके उर्स व मेले का समापन होगा। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य अतिथि रुदौली पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी (रुश्दी मियां) सपा वरिष्ठ नेता शाह मसूद हयात गजाली मियां व मेला प्रबन्धक समीर खान सांभा संयुक्त रूप से करेंगे मेले का शुभारंभ। जो मेला कोतवाली से शुरू होकर हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में जाकर चादर चढ़ाकर मेले की शुरुआत करेंगे। मेला प्रबन्धक समीर खान सांभा ने बताया कि आज शाम से मेला शुरू हो रहा हैं। जिसका शुभारंभ रुदौली पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां व गजाली मियां संयुक्त रूप से करेंगे। जिसमे समस्त क्षेत्र वासियों से अपील हैं कि सभी सम्मानित लोग समय से पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। श्री सांभा ने बताया कि मेले में आने वाले दुकानदारों के लिए फ्री सुविधा के साथ साथ फ्री मेडिकल कैम्प व लाईट की व्यवस्था एवं जायरीनो के ठहरने की व्यवस्था की गई है। एमरजेंसी बीमार होने व घटना होने पर प्राईवेट अस्पताल अथवा सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। और मेले में आए जायरीनों के लिए आज शाम से रूदौली कोतवाली की पुलिस पूरे मेले में पूरी तरह से मुस्तेद रहेंगी। और कमेटी के लोग भी पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह से मुस्तेद रहेंगे हैं।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply