Breaking News
Home / अयोध्या / श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन का कल पांचवे दिन हुआ समापन, कथा व्यास महाराज जी ने भक्तो का मोहा मन 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन का कल पांचवे दिन हुआ समापन, कथा व्यास महाराज जी ने भक्तो का मोहा मन 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन का कल पांचवे दिन हुआ समापन, कथा व्यास महाराज जी ने भक्तो का मोहा मन 

 

30/8/2024 मवई अयोध्या – रुदौली तहसील अंतर्गत बाबा बाजार चौराहे के कृष्णापुरम में सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक कार्यक्रम की कड़ी में गत 25 अगस्त 2024 से हो रहे श्रीकृष्ण लीला/ रासलीला के आयोजन का कल पांचवे दिन की रासलीला के साथ समापन हुआ, जिसमें भगवान की कई लीलाओं के साथ-साथ मैया रुक्मणी विवाह का आयोजन प्रमुख देखा गया ,इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह रहा। मौसम के बदले मिजाज ने निभाया अपना फर्ज, श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम को सकुशल संपूर्ण होने में भरपूर साथ दिया,भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा मैया के अलावा गोपियों व बाल सखाओ का सामूहिक नृत्य तथा भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा मैया की झांकी का दृश्य बहुत मनमोहन देखा गया ,कथा व्यास योगेश जी महाराज द्वारा भक्ति गीतों के भक्ति गायन से दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों तथा श्रीकृष्ण कथा प्रेमियों को संगीत में गीतो पर थिरकते हुए देखा गया। आज की श्रीकृष्ण रासलीला के मंचन में कन्या पक्ष /बरपक्ष दोनों और से विद्वान आचार्य/ पंडित का किरदार निभाने वाले आनंद जी, भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले बालक चंद्रपाल जी , रुक्मणी मैया का किरदार निभाने वाले बालक विनोद जी, महाराज भीष्मति का किरदार निभाने वाले लखन जी, युराज रुक्मि का किरदार निभाने वाले कालीचरण जी के साथ-साथ रासलीला में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान कलाकारों का प्रदर्शन सराहनीय रहा,भगवान द्वारकापुरी महाराज भगवान श्रीकृष्ण संग रुक्मणी मैया के वैवाहिक संस्कार कार्यक्रम के शुभ अवसर पर दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाओं, पुरुषों, बहू/ बेटियों तथा नन्हे मुन्ने बालक/ बालिकाओं द्वारा पांव पूजन की रस्में निभाई गई, तथा लोगों द्वारा अपने अपने समर्थता के मुताबिक वस्त्र, फल, मिष्ठान, मेवा द्रव्य के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पात्र (बर्तन) का दान/दहेज दिया गया, इस अवसर पर बहुत खुशनुमा माहौल रहा, कल के उक्त धार्मिक कार्यक्रम में आयोजित रासलीला के समापन की घड़ी के साथ-साथ आदर्श राजेश्वरी रासलीला मंडल के निर्देशक / कथा व्यास योगेश जी महाराज के भक्ति गीतों के गायन से बीच- बीच ,वियोग श्रृंगार की झलक देखी गई ,जो वाकई में आने वाले कल से श्रीकृष्ण भक्तों तथा रासलीला मंडल के कलाकारों से वियोग के कहानी का दृश्य प्रतीत हो रहा था।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply