रिपोर्ट- देवेश पाण्डेय मंडल ब्यूरो CMD न्यूज
थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 04 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद
दिनांक-29/08/2024 पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज अमरनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.08.2024 को 01 अभियुक्त गोलू कुमार भारतीया उर्फ पद्दू पुत्र स्व0 विनोद कुमार भारतीया निवासी ताड़बाग सुलेमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर नेहरू पार्क गेट थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अवैध जिन्दा देशी बम बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 406/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
गोलू कुमार भारतीया उर्फ पद्दू पुत्र स्व0 विनोद कुमार भारतीया निवासी ताड़बाग सुलेमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 – 406/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 – 239/2023 धारा -323, 325, 504, 506 भा0द0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2.मु0अ0सं0- 1057/2019धारा – 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
बरामदगी का विवरण-
04 अवैध देशी जिन्दा बम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 कुलदीप उपाध्याय थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 गौरव सिंह थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अर्पण कुमार थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज