बहराइच- विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के कई गांवो के किसान छुट्टा जानवरो से काफी परेशान हो चुके है। गावो के किसान काफी मेहनत कर बोई गयी गेंहू व आदि फसले को छुट्टा जानवर चर रहे है।यह किसान शिकायत करे तो किससे,आखिर इसका कौन जिम्मेदार हैअधिकारी। ब्लाक नवाबगंज मे कई गौशालाए तो सरकार ने खोल रखी है। परन्तु उनमे यह छुट्टा जानवर पहुंचाये ही नही जा रहे है। ग्राम गोकुलपुर, केवलपुर, निबिया, मनवरिया, जैतापुर, गोकुलपुर, रंजीतबोझा, मिहीपुरवा, शिवपुरमोहनिया, पचपकरी, पंडितपुरवा, पोखरा, लछमनपुर गुलालडीह, सहजना, लखैया, खरिहनिया आदि दर्जनों गांवों के किसान उनके गेंहू के खेतों को चरने वाले जानवरों से काफी परेशान है। किसान बताते है कि हम लोग टार्च लेकर इस शीतलहरी मे रात के समय जानवरों को हांकते रहते है। एक तरफ हम जानवरों को खदेड़ते है थोड़ी देर बाद ये चैपाये फिर खेतों मे घुसकर हमारे खेतों को चरने लगते है। हमने बीज खरीदी। खाद खरीदी व पानी लगाया। अब जब गेंहू के पौधे बड़े हो गये तो ये छुट्टा जानवर चर रहे है। भयवश हम इन्हे मार भी नही सकते। पोखरा ग्रामवासी बल्लू तिवारी, धमेन्द्र, रंजीतबोझा गांव लड्डन, अली अहमद, निजामुद्दीन, व सहाबा गांव अजय वर्मा, संतोष, पंचराम, सोनू , दयाराम, सूबेदार, ननकाऊ, मुनव्वर, व हसनू आदि गांवो के किसानों ने बताया कि इसका कोई भी उपाय हमे ढूंढने से नही मिल पा रहा है। आखिर हम लोग क्या करे कुछ भी सूझ नही रहा है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बहराइच से मांग कि है कि इन छुट्टा जानवरों से हमे निजाद दिलाया जाए। इसी तरह अगर छुट्टा जानवर हम लोगो के खेत चरते रहेगे तो हम लोग को भूखा मरने की नौबत आ सकती है।
नईम खान क्राइम रिपोर्टर