Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रयागराज – जिम्मेदारों की उदासीनता से गड्ढा युक्त सड़क, गड्ढों मे तब्दील सड़क बनी तालाब, गिरकर चोटिल होते राहगीर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रयागराज – जिम्मेदारों की उदासीनता से गड्ढा युक्त सड़क, गड्ढों मे तब्दील सड़क बनी तालाब, गिरकर चोटिल होते राहगीर

ब्यूरो चीफ विजय शुक्ला CMD NEWS

प्रयागराज- जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के ठीक पीछे पीडब्ल्यूडी रोड तालापार से हिनौती पांडे तक रोड काफी दिनों से खराब हैं। जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है।सड़क खराब होने से आये दिन कोई न कोई सड़क में गिरकर चोटिल होते हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क पूरी तालाब बन चुकी है यह कहना मुश्किल है।मंच माइक से लंबी चौड़ी बात करने वाले जिम्मेदारों ने भी आम जनता की समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं किया है जिससे आम जनता परेशान है।इस सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे होने से आने जान वाले किसान मजदूर राहगीर आये दिन एक दूसरे से लड़ भिड़ कर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्षों से खराब पड़ी सड़क आज तक दुरुस्त नही हो पाई। गड्ढा मुक्त के नाम पर सड़क की मरम्तिकरण में लीपा पोती की गई जिसका नतीजा यह है कि सड़क अपने साथ की गई ना इंसाफी को लेकर खून की आंसू बहा रही है। जबकि एक साल में तीन बार सड़क गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने दिया और अधिकारियों ने गड्ढा मुक्त का आंकड़ा सरकार को भेज दिया। लंबे समय से सड़क खराब होने के चलते किसानों ब्यापारियों तथा राहगीरों मे रोष है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है।

About cmdnews

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply