रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में है और विधुत व्यवस्था गर्मी की वजह से चरमराई हुई है। अस्पताल में विधुत कटौती होने के बाद जनरेटर न चलने से डिजिटल एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड, ऑक्सीजन मशीन आदि शो पीस बनकर रह जाते हैं। सालो से समस्या की जानकारी उच्चाधिकारियों को है, लेकिन जनरेटर की मरम्मत कराने का कोई जहमत नहीं उठा रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में लम्बे समय से जनरेटर के अभाव में मरीजों को बिना जांच कराए बैरंग लौटना पड़ता है। दूर – दूर से आए मरीजों ने जब मशीन न चलने की नाराजगी जताई तो स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ उनकी कहासुनी भी आय दिन हो जाती है। कर्मचारियों ने जनरेटर खराब होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रो से जुड़ा होने के कारण ओपीडी में भारी भीड़ होती है और इमरजेंसी सुविधा के लिए भी लोग इसी अस्पताल को आते है लेकिन आय दिन अस्पताल में विधुत के अभाव में मरीज को निराश होना पड़ता है मोबाइल टार्च की रोशनी में भी इलाज का मामला कई बार सामने आया है। बल्ब पँखा जांच की मशीन सभी जनरेटर खराब होने से प्रभावित होता है।
अस्पताल में दर्जनों डाॅक्टर की तैनाती के बाद भी इमरजेंसी में महज रेफर सेंटर बनने को मजबूर है।