सिचाई हेतु निर्मित राजकीय नलकूप किसानों हेतु बना हाथी के दिखाने वाले दांत
cmdnews
16/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
284 Views
विकास खण्ड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत लुवांईं के सन्देशवा में है नलकूप
पंचवर्षीय योजना के स्थापित करवाया गया था यह राजकीय नलकूप
पंचवर्षीय योजना का 53 जीजी नलकूप दो दशकों से पड़ा है खराब
शिकायतों के बाद भी विभाग से कोई नहीं आया झांकने
किसानों को खेतों की सिचाई करने में हो रही कठिनाई
शिकायतों के बाद नलकूप के दुरुस्त नहीं होने से ग्रामीणों में है रोष व्याप्त
गोण्डा, देश के प्रथम पंचवर्षीय योजना में स्थापित विकास खण्ड कृपाल के ग्राम पंचायत लुगाई के सन्देशवा मामले मजरे में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 53 जीजी के हालात बदहाल स्थिति में है।इस राजकीय नलकूप से ना तो किसानों के खेतों की सिचाई हो पा रही है।ना ही इससे कोई लाभ मिल पा रहा है। यह नलकूप किसानों के लिए सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहा है।देख-रेख के अभाव में इस नलकूप से किसानों के खेतों में सिचाई के लिए निर्मित कराई गई नालियां टूटी पड़ी हैं।तथा नालियों में घास व झाड़ झंखाड़ उग गए हैं।नलकूप हाउस के नीचे कि मिट्टी के बैठ जाने से नलकूप हाउस धराशायी होने की अवस्था में पड़ा है।नलकूप की देख-रेख करने वाले कर्मी को रहने के लिए निर्मित कमरा, जर्जर अवस्था में खाली पड़ा रहने से स्थानीय ग्रामीणों के भूसा, लकड़ी, कन्डा रखने काम आ रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने बताया कि इस राजकीय नलकूप से बाप दादा के जमाने में खेतों की सिंचाई करने में लाभ लिया जाता था। हम तो अपने जमाने से इसे खराब पड़ा ही देख रहे हैं। यहां के बुजुर्ग किसानों ने बताया कि लगभग दो दशक पूर्व ही यह नलकूप खराब हो गया था, तब से आज तक दुरस्त ही नहीं करवाया गया।जबकि इस नलकूप के लिए ग्रामीणों द्वारा दर्जनों शिकायत भी विभाग में किया गया। लेकिन विभाग से नलकूप तक कोई झांकने तक नहीं आया।अब तो यह हाल है कि नलकूप पर अंकित अवर अभियंता के नंबर पर फोन करने पर फोन तक नहीं उठाया जाता। शिकायत कैसे किया जाए। फिलहाल इस नलकूप के चालू हो जाने से किसानों को खेतों की सिचाई में बहुत लाभ रहेगा।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा