बहराइच (UP): नानपारा को जिला बनाने की मुहिम के तहत “नानपारा जिला बनाओं सम्मेलन”
cmdnews
08/12/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
621 Views
नानपारा – नगर के बाबू किशन लाल मदेशिया पार्क में नानपारा को जिला बनाने की मुहिम के तहत “नानपारा जिला बनाओं सम्मेलन” हुआ पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लवकुश महासंघ और जे0वी0एस0 के तत्वधान में हुआ जिसमें नानपारा, मिहींपुरवा तहसील के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने की और संचालन केशव पाण्डेय ने किया सम्मेलन को डा. शकील अंसारी अभय मदेशिया, हाजी रमजान खा, हरीश वर्मा पंकज जायसवाल, हरीश गुप्ता, अशोक जायसवाल, मास्टर अख्तर, मन्जूरूल हसन, हाशमी, राम विलास लोधी, रेखा पाण्डेय, मदन गोयल, सुरेश शाह, पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद उर्फ राजू और पूर्व विधायक दिपील वर्मा ने सम्बोधित करके नानपारा का जिला बनाने की मांग प्रदेश सरकार से की इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्री राजू ने कहा कि नानपारा के विकास के लिए हम सब को पार्टी धर्म जाति को छोड़कर एक मंच पर एकत्र होकर हम सभी लोग मिलकर नानपारा को जिले का दर्जा बनावयेंगे। इसके लिए मुझे चाहे एक-एक दरवाजे पर जाना पड़े, पूर्व विधायक ने कहा कि अगर क्षेत्र इमानदारी से मेरा साथ देगा तो मै 2 माह 6 दिन में नानपारा को जिले का दर्जा दिलाऊगा। इसके लिए सभी ग्राम प्रधान 48 घन्टों में अपने गांव में खुली बैठक करके नानपारा को जिला बनाने का प्रस्ताव मेरे पास भेजने की मेहरबानी करे। जिससे मै एक दल के साथ प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्य नाथ जी से क्षेत्र की भावना और प्रस्ताव रख कर नानपारा को उसका हक दिलवा सकू। यदि नही हुआ तो 24 घन्टे का साकेतिक चक्का जाम और उसपर भी होने से अनिश्चित कालीन चक्का जाम की घोषणा उन्होंने की। उन्होंने कहा कि नानपारा क्षेत्र प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील है इसके बाद बनी तहसील जिले का दर्जा पा चुकी है। सभी मानक पूरा करने के बाद नानपारा को जिले का दर्जा क्यू नही दिया जा रहा है। उन्होंने पुनः प्रदेश सरकार से नानपारा को जिला बनाने की मांग की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थें।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक