रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाले जुलूसों को लेकर पुलिस सतर्क लोग त्यौहार को शांति पूर्वक मनाएं – आशा शुक्ला
अयोध्या 7 मार्च – महाशिवरात्रि त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान रास्ते मे पड़ने वाली मस्जिदों के जिम्मेदार व्यक्तियों से मिल कर उनसे शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की।थानाध्यक्ष ने मस्जिदों में लगे सी टी वी कैमरों को भी चेक किया।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को नरौली तथा पकड़िया गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के सम्बन्ध में आयोजकों से मिलकर जानकारी ली तथा जिस रास्ते से जुलूस निकलेगा उस रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिल कर बात की गयी।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने सभी लोगों से त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालेंगे तथा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर उप निरीक्षक विकास चौरसिया, आशिक अली आदि उपस्थित थे।