रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
जिले के तहसील नानपारा अंतर्गत सरैया गाँव के पास तकिया पुल निर्माण मार्ग कार्य को ग्रामीणों ने 25 जनवरी 2024 को रुकवा दिया है। बोटानिहा के निवासी छोटेलाल व सरैया के प्रधान सहित आदि ने बताया कि पुल मार्ग निर्माण में सालों पहले जमीन विभाग द्वारा ली गयी थी लेकिन सालों बीतने के बाद अभी तक मुआवजा का रुपया नही मिला है कार्य समाप्ति की तरफ है लेकिन कई लोगो का मुआवजा का रुपया नही मिल पाया है जिस कारण कार्य रोके हुए हैं सालों से सिर्फ आवश्वासन दिया जा रहा है, ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से कार्य रोके जाने की सूचना अधिकारियों को दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई जिम्मेदार मिलने नही पहुँचा है जिस कारण आज 26 जनवरी को भी कार्य नही होने दे रहे।
#बहराइच– नही मिला मुआवजा तो लोगो ने रुकवाया निर्माण कार्य, तकिया पुल मार्ग का मामलाhttps://t.co/lGLvEAwKGR#latestnews #breakingnews #breaking #dailynews #newspaper #news #cmdnews #NewsUpdate #UPDATE #up #watch #NewsAlert #bahraich@UPGovt @CMOfficeUP @pwd_up @DMBahraich pic.twitter.com/Fminfg1GMB
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) January 25, 2024
इस सम्बंध में CMD News ने जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्द सबका मुआवजा जल्द ही दिलाया जाएगा।