आपको बता दे कि ताजा मामला ग्राम निगवा बोध थाना कोतवाली देहात गोंडा में दो घरों में चोरो ने किया हाथ साफ
बताया जाता है कि ग्राम निगवा बोध में हुसेनी व रामेशवर सोनकर घर में चोरो ने रातमें लगभग बारह बजे छत के रास्ते से घर में घुस आए और घर के परिवार वालों को नशीला पदार्थ सुघा कर लाखों का सामान ले कर फरार हो गए सुबह जागने पर देखा कि सामान गायब है उसके बाद चारो तरफ पता किया गया गांव में हर तरफ सनसनी फ़ैल गया लगभग पाच लाख का सामान गायब हो गया घर में वो गरीब परिवार के रोने पीटने पड़ गए उनके पुत्र का कहना हे की हमारे घर में सभी लोग थे मगर तनिक भी भनक नही पड़ा हम लोगो को नासिला पदार्थ खिला कर ये अंजाम किया गया उसके बाद हम थाना देहात कोतवाली में तहरीर दिया हे पुलिस ने आस्वासन दिया हे जल्द ही चोर पकडे जाएगे
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा