Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद गोंडा से बड़ी खबर चोरों ने किया हाथ साफ सोती रही पुलिस प्रसासन, मामला ग्राम निगवा बोध थाना कोतवाली देहात गोंडा का

आपको बता दे कि ताजा मामला ग्राम निगवा बोध थाना कोतवाली देहात गोंडा में दो घरों में चोरो ने किया हाथ साफ

बताया जाता है कि ग्राम निगवा बोध में हुसेनी व रामेशवर सोनकर घर में चोरो ने रातमें लगभग बारह बजे छत के रास्ते से घर में घुस आए और घर के परिवार वालों को नशीला पदार्थ सुघा कर लाखों का सामान ले कर फरार हो गए सुबह जागने पर देखा कि सामान गायब है उसके बाद चारो तरफ पता किया गया गांव में हर तरफ सनसनी फ़ैल गया लगभग पाच लाख का सामान गायब हो गया घर में वो गरीब परिवार के रोने पीटने पड़ गए उनके पुत्र का कहना हे की हमारे घर में सभी लोग थे मगर तनिक भी भनक नही पड़ा हम लोगो को नासिला पदार्थ खिला कर ये अंजाम किया गया उसके बाद हम थाना देहात कोतवाली में तहरीर दिया हे पुलिस ने आस्वासन दिया हे जल्द ही चोर पकडे जाएगे

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply