Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: एक गांव ऐसा भी सोलर लाइट कूड़ेदान स्वच्छता आदि से वंचित साथ ही पुराने बने मकानों को दिखा निकाला आवास का रुपया, शौचालय में छत की जगह टिन

जनपद बहराइच ब्लाक बलहा नानपारा देहाती से बड़ी खबर जहां पर पूर्व मैं बने पक्के मकानों के थोड़े से हिस्से को प्लास्टर करवा कर निकाले गए हैं पूरे रुपए दिखाया गया है नया आवास  ही गरीबों को नहीं मिला आवास व शौचालय एक भी शौचालय नहीं है पूर्ण आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन बात और भी बड़ी है कि पूरे गांव में एक भी शौचालय पूरे नहीं है ग्राम प्रधान ने किसी को रुपए नहीं दिए बल्कि सामान शौचालय हेतु दे दिया वह भी आधा-अधूरा बात और भी बढ़ गई जब पता चला कि पूरे गांव में एक भी डस्टबिन नहीं है एक भी सोलर लाइट नहीं लगी है नालियां भजभजा रही है यहां तक कि सरकारी स्कूल के पास बनी नालियां भी भजभजा रही है मच्छर निवास बना रहे हैं गरीब परेशान है छप्पर एवं टूटे टीन में रहने को मजबूर हैं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं खास बात तो यह है कि यह गांव मात्र तहसील नानपारा व खंड विकास बलहा से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है आखिर खंड विकास अधिकारी महोदय क्या कर रहे हैं आखिर खंड विकास अधिकारी महोदय को ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही एवं भ्रष्टाचारी क्यों नहीं दिख रही हद तो तब हो गई जब स्वयं बीडीसी जो जनप्रतिनिधि होता है उसने सारी समस्या अपने मुंह से कह डाली और ग्राम प्रधान पीर गुलाम और ग्राम विकास अधिकारी मंडल को भ्रष्ट बता डाला ग्रामीणों का कहना हैं अधिकारी को शिकायत नही करते हैं क्योकि अधिकारी प्रधान की सुनता है हमारी नही।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply