बरदहा बाजार से बरदहा कला संपर्क मार्ग पर स्थित अलीनगर बरदाहा कला मोड पर अनियंत्रित बालू की ट्राली ने बरदहा कला निवासी कोहली सिंह की दो लड़कियां जो बरदहा कला से बरदहा बाजार कुछ सामान खरीदने जा रही थी उन्हें ठोकर मार दिया दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई थाना खैरी घाट पुलिस ने पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नानपारा से बात की गई उनसे जानकारी ली गई कि अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के बारे में आप के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि जांच करवा कर उन पर कार्रवाई की जाएगी उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया बालू के वाहन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है सख्त कार्रवाई की जाएगी।