Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा: प्लास्टिक मुक्त भारत” पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ लक्ष्मण कुमार गुप्ता गोंडा

गोंडा| स्थानीय मीना शाह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज मैं दिनांक 24/09/2019 को “प्लास्टिक मुक्त भारत” पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें एल0बी0एस0 पी0जी0 कॉलेज, नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कॉलेज ,श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ , एस0सी0पी0एम0 कॉलेज तथा आयोजक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उक्त शीर्षक पर निबंध लिखकर अपनी प्रतिभा दिखाई| मूल्यांकन के पश्चात प्रथम नूरे तैय्यबा, द्वितीय मंतशा खान एवं तृतीय आरती गुप्ता साक्षी श्रीवास्तव और शताक्षी मिश्रा घोषित किए गए| आज दिनांक 28/09/ 2019 को इन सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी को प्रमाण पत्र दिया गया| सर्वप्रथम सी0ई0ओ0 हसन सईद ने महाविद्यालयों से आए प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया ।डॉ रचना ने अपने व्याख्यान में कहा कि हमें अपने घर परिवार एवं समाज से प्लास्टिक की वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। डॉ नीलम छाबड़ा ने प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग करने वालों को दंडित करने के बजाय निर्माण ही बंद कराया जाए। श्री सुधीश ने कहा कि प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है| सी0ई0ओ हसन सईद ने एस0सी0पी0एम0 कॉलेज के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा डायरेक्टर अजिताभ दुबे को स्मृति चिन्ह दिया, प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने एल0बी0एस0 कॉलेज के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा रचना श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह, सेंटर मैनेजर अजय टंडन ने एन0जी0एम0 की प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नीलम छाबड़ा को स्मृति चिन्ह तथा सुशांत श्रीवास्तव ने रघुकुल विद्यापीठ के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।

आज के पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ रश्मि श्रीवास्तव डॉ अनुराग मिश्रा श्री धीरज दुबे फिरोज खान मोनिका टंडन मोनिका दुबे ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

About cmdnews

Check Also

Gonda – क्या हो जायेगा सरकारी धन की बंदरबांट, कूड़ा घर निर्माण में भ्रष्टाचार की आंच, क्या जिम्मेदार लेंगे संज्ञान

सुनील तिवारी जनपद गोण्डा के ईमानदार छवि की डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ है उन्हीं …

Leave a Reply