Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच: राजस्व निरीक्षक ने आवासीय पट्टा बनाने हेतु लिए ₹80000, वापस मांगने पर गरीब के ही खिलाफ करवा दी कार्यवाही

जनपद बहराइच अंतर्गत आने वाले तहसील नानपारा में तैनात राजस्व निरीक्षक राम दशरथ जोकि मटेरा क्षेत्र में कार्यरत हैं राजस्व निरीक्षक ने परसा खरगमन के निवासी जाबिर अली पुत्र रहमत अली से 2 पट्टा बनाने के लिए ₹80000 ले लिए फिर पट्टा भी नहीं बनाया जो कि आवासीय जमीन का पट्टा बनाने की बात हुई थी और जब जाबिर अली पीड़ित ने राजस्व निरीक्षक राम दशरथ से रुपए वापस मांगे तब राजस्व निरीक्षक ने जाबिर पर ही पुलिसिया कार्यवाही करा दी, 

पूरा प्रकरण यह है कि कानूनगो राम दशरथ जो कि मटेरा के क्षेत्र में तैनात हैं राजस्व निरीक्षक जाबिर अली पुत्र रहमत अली निवासी परसा खरगमन तहसील नानपारा से 4 – 4 बिसवे के 2 पट्टे बनाने के लिए ₹80000 ले लिए जाबिर व राजस्व निरीक्षक के बीच सीधे पट्टे के विषय में वार्ता हुई थी फिर राजस्व निरीक्षक दशरथ ने कहा कि मैं रुपए डायरेक्ट नहीं लूंगा रुपए हमारे मुंशी राजेंद्र प्रसाद के हाथों में दे दो जाबिर ने रुपए 65000 मुंशी के हाथों में दिया राजेंद्र प्रसाद ने रुपए राजस्व निरीक्षक के कहने अनुसार सत्यनारायण को सौंप दिए ₹15000 जाबिर ने स्वयं अपने हाथों से राजस्व निरीक्षक के कहने पर  सत्यनारायण को दिए कुल रुपए 80000 राजस्व निरीक्षक ने ले लिया फिर बार-बार जाबिर ने राजस्व निरीक्षक से कहा कि या तो रुपए वापस कर दीजिए या हमारा पट्टा बना दीजिए पट्टा तो नहीं बना किंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा कहने पर ₹15000 जाबिर को प्राप्त हुए रुपए 65000 अभी भी राजस्व निरीक्षक दशरथ के पास शेष है इन सभी लेनदेन के गवाह भी कई लोग हैं जैसे कि पूर्व प्रधान गुरुदीन यादव व राजेंद्र प्रसाद व कई अन्य लोग हैं पीड़ित जाबिर भूमिहीन है पीड़ित जावेद अली ने उप जिला अधिकारी नानपारा को प्रार्थना पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है कि यदि राजस्व निरीक्षक द्वारा ऐसा भ्रष्टाचार किया गया है तो उच्च अधिकारीगण क्या कार्यवाही करते हैं जाबिर अली ने यह भी बताया है कि यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई और रुपए वापस राजस्व निरीक्षक ने नहीं किए तो वह कोर्ट की भी शरण लेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे! 

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply