शारदीय नवरात्र 29 sep से शुरू हो रहा है। आज इसकी समय सारिणी दे रहे है।
शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक हैं. 08 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरा मनाया जाएगा.
शारदीय नवरात्रि की तिथियां
29 सितंबर 2019: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
30 सितंबर 2019: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्वितीया, बह्मचारिणी पूजन.
01 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
02 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्मांडा पूजन.
03 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्कंदमाता पूजन.
04 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का छठा दिन, षष्ठी, सरस्वती पूजन.
05 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्तमी, कात्यायनी पूजन.
06 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्टमी, कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.
07 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का नौवां दिन, नवमी, महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण
08 अक्टूबर 2019: विजयदशमी दशहरा