गोण्डा: गैस सिलेंडर लीक होने से माँ बेटे झुलसे हालत गंभीर
cmdnews
17/09/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
499 Views
लक्ष्मण कुमार गुप्ता (गोंडा) से रिपोर्ट
गैस सिलेंडर लीक होने से माँ बेटे झुलसे हालत गंभीर
गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र के गिरधारीपुरवा निवासिनी कमरू निशा 10 सितम्बर को गैस सिलेंडर लीक होने से झुलसते बेटे को बचाने के प्रयास मे वो बुरी तरह झुलस गयी।मां बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
बताते चलें कि कमरू निशा के पति बहराइची का देहांत 3 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी से हो चुका था, जिसके बाद कमरू निशा किसी तरह परिजनो के साथ साथ अपना व बच्चों का भरण पोषण कर रही थी कि दिनांक 10 तारीख को मोहर्रम की शाम उसके जीवन मे बेशुमार गमो का सैलाब लेकर आ गयी, हुआ यूं कि गैस सिलेंडर लीकेज से अंजान कमरू निशा ने शाम को ज्यों ही खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर को खोलकर माचिस की तीली जलाया, उसी वक़्त आग फैल गयी जिसकी चपेट मे उसके साथ उसका 12 साल का बेटा नसीम भी आ गया। माँ बच्चे को बचाने के प्रयास मे बुरी तरह झुलस गयी, दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। पीड़ित कमरू निशा की आर्थिक स्थित काफी कमजोर है, मेहनत मजदूरी करके पेट पालने वाली कमरू निशा अब दाने दाने को मोहताज है।