Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने भज्जापुरवा में लगाई चौपाल

भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से पूर्व मंत्री जी का हुआ भव्य स्वागत

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जा पुरवा में पूर्व बेसिक राज्य मंत्री माननीया अनुपमा जायसवाल जी ने चौपाल में ग्रामीणों के साथ संवाद किया ,केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन ,जनधन ,पेंशन ,मनरेगा, किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना सहित राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया, इसके साथ ही दिव्यांग पेंशन आवास योजना जॉब कार्ड के पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया, कार्यक्रम में पहुंचते ही मंत्री जी का जोरदार स्वागत भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ किया गया, कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्री जी का स्वागत किया ,मंत्री जी ने विकास कार्यों की समीक्षा की जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ अब्दुल अजीज की कार्यप्रणाली पर असंतुष्टि जताते हुए सख्त चेतावनी दी कि गांव में जल्द बिजली की लाइन ठीक करवाकर बिजली सप्लाई शुरू की जाए इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत सचिव को भी चेतावनी देते हुए बताया कि सभी लोगों को शौचालय के साथ-साथ आवास योजना का लाभ दिलाएं, जनता का काम इमानदारी से कीजिए, ग्रामीणों ने कम राशन देने के लिए कोटेदार की भी शिकायत की, इस पर मंत्री जी ने कोटेदार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया ,मंत्री जी ने विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा विपना से कविता सुना, कविता सुनकर मंत्री जी प्रसन्न हुई,मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा यदि आप लोग काम में शिथिलता बरतेगें तो आपकी छुट्टी होनी तय है ,आप ईमानदारी से और जिम्मेदारी से काम कीजिए ,क्योंकि योगी जी का सपना जो है ,वह हमें पूर्ण करना है ,सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है ,कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी बलहा सुभाष चंद्र सरोज, बिजली विभाग के एसडीओ ,ग्राम पंचायत सचिव संदीप त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान राधादेवी ,प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश गौतम ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे!

रिपोर्ट: माता प्रसाद जायसवाल बलहा बहराइच

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply