सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
गोण्डा, 12 जुलाई, 2023 – जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध बनाने व कालाबाजारी रोकने के लिए माह जुलाई में खाद्यान्न वितरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने, व्यावर्तन तथा कालाबाजारी पर रोकने हेतु उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर विकास विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है। ये नोडल अधिकारी दुकान पर अपनी उपस्थिति में संबंधित कार्ड धारकों में राशन वितरण कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता व जनसामान्य को किसी विक्रेता के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो तो वो जिला पूर्ति कार्यालय अथवा संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में घटतौली या अनियमितता पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 22 जुलाई तक अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जाएगा। निशुल्क वितरण में पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खाद्यान्न का वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर खाद्यान्न का वितरण कराएंगे।