ग्रामीणों की बाईट☝️☝️☝️☝️
लगातार कोटे के मामले जनपद बहराइच के लगभग हर ब्लॉक से उठ रहे हैं उसी क्रम में तहसील नानपारा के अंतर्गत आने वाला खंड विकास शिवपुर अंतर्गत ग्राम कोटवा खंड विकास शिवपुर अंतर्गत ग्राम कोटवा अंतर्गत ग्राम कोटवा में मामला प्रकाश में आया है कि वहां के कोटेदार कोई और है और वितरण कोई और ही करता है ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि कोटेदार रामदेई है है जिनको ग्रामीणों ने चुना था किंतु वितरण मलखान सोनकर उर्फ लेखपाल नव निवासी कोटवा एवं मुख्य निवासी ग्राम बढ़ाई पारा खंड विकास रिसिया करते हैं ग्रामीणों ने कारण बताया कि मलखान सोनकर के घर रामदेई नौकरी करती है जिस कारण बस कोटे का का सारा कोटे का का सारा कार्य मलखान सोनकर उर्फ लेखपाल करते हैं जो भ्रष्टाचार की हद कोटे में पार कर रखी ग्रामीणों ने बताया कि यदि किसी के पात्र गृहस्थी कार्ड में 7 यूनिट हैं तो कोटेदार सिर्फ पांच यूनिट यूनिट का ही राशन देता है और पांच यूनिट पर प्रति यूनिट 1 किलो के हिसाब से काटता है एवं तोड़ने में भी गड़बड़ी करता है बात यहीं पर नहीं थमी बात तब और गंभीर बनती है जब जब है जब और गंभीर बनती है जब जब है जब कोटेदार ₹4 प्रति किलो के हिसाब से गेहूं एवं ₹5 प्रति किलो के हिसाब से चावल का मूल्य लेता है जबकि शासन शासन द्वारा सरकारी राशन की दुकान पर मात्र ₹2 प्रति किलो में गेहूं एवं ₹3 प्रति किलो चावल का मूल्य निर्धारित किया गया है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 1076 पर भी की है लेकिन कोटेदार की दबंगई इतनी सर चढ़कर बोल रही है कि अधिकारीगण संज्ञान लेने की सोच ही संज्ञान लेने की सोच ही नहीं रहे माह अगस्त 2019 को पूरे महीने ग्रामीणों ने कोटेदार के पास चक्कर लगाया किंतु कोटेदार ने राशन नहीं दिया!
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक कैरियर मार्ग दर्शक