बहराइच: मुख्यमंत्री के बलहा आगमन की तैयारी लगभग पूरी की गयी और अधिकारियों की तरफ से कल रहेगी कड़ी सुरक्षा
cmdnews
27/08/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
515 Views
उमेश कुमार मिश्रा जिला क्राइम रिपोर्टर बहराइच
बहराइच:-
तहसील मोतीपुर बलहा विधानसभा के जरही रोड स्थित कार्यालय पर भाजपा आईटी विभाग की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक में पूर्व विधायक श्री अक्षयवरलाल गौंड जी सासंद चुने जाने से रिक्त हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव और मोतीपुर सिंचाई कालोनी में माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की होने वाली जनसभा पर चर्चा की गई और आईटी पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सहसंयोजक विनीत मालवीय जी,विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री श्री अनूप गुप्ता जी रहे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद बहराइच श्री अक्षयवरलाल गौंड जी, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब चंद शुक्ला जी, विस्तारक कमल बहादुर सिंह जी, आईटी विभाग जिला संयोजक श्री सौरभ मिश्र जी, योगेश प्रताप सिंह जी, वीरचंद वर्मा, मनोज तिवारी, शिवकुमार शुक्ल, विधानसभा संयोजक रोहित शुक्ला, संजीव गौड जी,मुन्ननी देवी, तरून तिवारी, अमित सिंह, अमित चौहान आदि लोग मौजूद रहे।