सुशासन सप्ताह मनाए जाने के क्रम में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का हथिनाराज में हुआ आयोजन
उप जिलाधिकारी आलापुर बाबूराम तथा तहसीलदार सुनील कुमार ने ग्रामीणों को राजस्व से संबंधित समस्याओं व उसके निराकरण से जुड़ी जानकारियां से ग्रामीणों को अवगत कराया
वृद्ध एवं दिव्यांगों को कंबल का वितरण भी किया गया
प्रदेश भर में के सभी जिलों में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाने के क्रम में*प्रशासन गांव की ओर”कार्यक्रम मंगलवार को आलापुर तहसील के हथिनराज में आयोजित हुआ जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में ग्राम हथिनाराज चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए तहसीलदार सुनील कुमार ने राजस्व एवं आपदा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण के विभिन्न उपाय बताए उन्होंने कहा कि अंतर्गत निजी भूमि के विवादों में धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 व ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण के सम्बंध में धारा 67,बंटवारे के सम्बंध में धारा 116 के वाद दायर कर ग्रामीण अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त नवीनतम योजनाओं यथा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना(घरौनी),खतौनीअंश निर्धारण, ऑनलाइन खसरा,आदि राजस्व के विभिन्न कार्यों एवं आपदा प्राभावित व्यक्तियों की सहायता हेतु विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।अंत मे उपजिलाधिकारी बाबू राम ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना, राशन वितरण ,जल जीवन मिशन योजना की जानकारी दी जिसमे हर घर नल,हर घर जल परियोजना के तहत सभी ग्रामीणों को घर मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी की ओर से कम्बल भी वितरित किया गया इस अवसर पर ग्राम राजस्व निरीक्षक मोहम्मद शरीफ,लेखपाल श्रीप्रकाश राय, ग्राम प्रधान,कोटेदार, व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर से राजकुमार मौर्या की रिपोर्ट*