रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के पंचायत भवन प्रांगण में शनिवार को एटॉमी नामक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के लखनऊ जेम सेंटर के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ शिविर में लखनऊ जेम सेन्टर के प्रमुख आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने अटोमी कंपनी के प्रतिनिधि विनोद कुमार श्रीवास्तव के सहयोग से 76 लोगो का निःशुल्क पूरे शरीर की जांच जापानी मसीन द्वारा किया गया। हेल्थ शिविर की शुरुआत केवलपुर ग्राम पंचायत रुपईडीहा के प्रधान हाजी अब्दुल कलीम की जांच से हुआ। इस शिविर को आयोजित कराने में रईस अहमद व इरशाद हुसैन का विशेष योगदान रहा। इस जांच शिविर में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। जांच कराने के लिए लोगो की काफी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर रुपईडीहा के डॉ0 सनत कुमार शर्मा,मनीराम शर्मा, इरशाद हुसैन, रजा इमाम रिज़वी,मोहम्मद नईम खान, मोहम्मद अकील,रुद्रप्रताप मिश्रा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों दर्जनों लोग जांच कराने के लिए शिविर में पहुंचे।