Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या – जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या – जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 

 रिपोर्ट – मुदस्सिर हुसैन 

गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रम विभाग द्वारा रुदौली तहसील अंतर्गत विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत दुल्लामऊ सैदपुर में 64.43 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार ने औचक निरीक्षण किया।डीएम के साथ एसडीएम स्वप्निल यादव,विधायक रामचंद्र यादव के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
ज़िलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य कराने के निर्देश दिए।कार्यदायी संस्था ने ज़िलाधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण हो जाएगा।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए शिक्षा सत्र 2023 में विद्यालय में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।विद्यालय में भवन के साथ कक्षा-6 से 12 तक के छात्रों के अध्ययन के लिए क्लास,कैंटीन,मेस ब्लॉक के साथ टाइप वन स्टाफरेजिडेंस,टाइप टू क्लर्क रेजिडेंस व टाइप थ्री टीचर व प्रधानाचार्य रेजिडेंस का निर्माण कराया जाना है।ज्ञात हो कि इसका निर्माण कार्य जून 2021 में शुरू हुआ था निर्माण की कार्य अवधि जून 2022 तय की गई थी।लेकिन कोरोना के चलते कार्य में विलंब हुआ अब इसके निर्माण में तेजी आई है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply