स्वयं सहायता समूह की महिलाए पोल्ट्री आजीविका से जुड़कर बढ़ी स्वरोजगार की ओर।
रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा
ब्लाक में बना नोडल उत्पादक समूह।
बहराइच: चितौरा ब्लाक में आशा किरण प्रोजेक्ट ( द नज) एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से संचलित बेकयार्ड पोल्ट्री से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा आज दिनांक 03 अगस्त 2022 को समसा तरहर के पंचायत भवन मे उत्पादक समूह की बैठक की गई, बैठक में NPG का गठन हुआ, मिशन प्रेरणा आजीविका नोडल प्रोड्यूस ग्रुप का चयन सर्वसहमति से किया गया। जहां पर सक्ष्यो के आधार पर अध्यक्ष संजू देवी,सचिव चंपा एवं कोषाध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा को NPG की कमान सौंपी गई। वही पर उपस्थित DM लक्ष्मी द्वारा पदाधिकारी चयन प्रक्रिया, पदाधिकारियों के मुख्य उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालते हुए,मुर्गी पालन से होने वाले आमदनी एवं मुर्गी पालन ही क्यों पर विस्तृत जानकारी दी।
साथ उन्होंने बताया की आशा किरण प्रोजेक्ट के अनुसार ब्लाक में केवल 300 परिवारों को ही बेकयार्ड पोल्ट्री से जोड़ा जाएगा, जिससे की मुर्गी पालन हेतु इच्छुक महिलाओ को ब्लाक में एक माडल की तरह पेश किया जा सके,इसमें हम स्वयं सहायता से जुड़ी दीदीयो द्वारा जमा पूजी राशि को लगाकर ही स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। वही पर महिलाओ द्वारा पदाधिकारी चयन प्रक्रिया के उपरांत चयनित पदाधिकारियों का तालियों से स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित जिला प्रबंधन अधिकारी (द नज, इंसिट्यूट) लक्ष्मी ब्लाक रिसोर्स पर्सन इम्तियाज अहमद,विलेज रिसोर्स पर्सन अमरेश कुमार,दीपक कुमार, ब्लाक मिशन मैनेजर रामेंद्र बहादुर सिंह इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे।