दिनांक 24.07.2022
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष व साइबर सेल को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में साइबर सेल व थाना को0 देहात की संयुक्त टीम द्वारा साइबर अपराध में सहयोग करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों- मो0 फिजूल शेख, 02. सफीरूल शेख, 03. जब्बार उल मेला, 04. हबीबुल शेख, 05. विकास उर्फ गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी/छिनैती के 369 अदद एण्ड्राएड, मल्टीमीडिया व कीपैड फोन व टेबलेट विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग सस्ते दाम पर लोगो से चोरी के व पुराने मोबाइल खरीदते हैं और यहाँ उसके पार्ट्स अलग कर पश्चिम बंगाल ले जाकर पुनः असेम्बल कर महंगे दामो मे बेचते है वहाँ पर जो लोग खरीदते हैं वह अपना नाम पता नही बताते हैं परन्तु वह लोग इन मोबाइलों का पुनः उपयोग कर कॉल कर व भिन्न-भिन्न तरीको से लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।