Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बंदायू- युवा गंगा दूतों को प्रदान किए प्रमाण पत्र
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंदायू- युवा गंगा दूतों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

रिपोर्ट- हरि शरण शर्मा ब्यूरो चीफ

बदायूं 22 जुलाई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के गंगा दूतों का चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसका विधिवत समापान नगर पंचायत उसहैत की अध्यक्ष सैनरा वैश्य, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ आरके जायसवाल एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवा गंगा दूतों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।

प्रशिक्षण में उपास्थित युवा गंगा दूतों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैनरा वैश्य ने कहा कि राष्ट्र में जब जब क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं तो वो युवाओं ने किए हैं, अतः युवा राष्ट्र की धरोहर हैं जिन्हे आगे आकर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अपना अमूल्य योगदान करना होगा। उन्होंने कहा की गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु उसके किनारे वृहद वृक्षारोपण करना होगा ताकि उसके पानी का कटाव रुके , साथ ही प्लास्टिक के अवयवों को गंगा में प्रवाहित करने से तत्काल रोकना होगा। उन्होंने गंगा को निर्मल और अविरल बनाने हेतु अपने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया और गंगा दूतों के साथ विशेष अभियान “हरेला“ के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी के प्रांगण में फलदार और छायादार वृक्ष का वृक्षारोपण किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ आरके जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार रोटी कपड़ा और मकान जीवन की महती आवश्यकता हैं उसी प्रकार ऑक्सीजन और पानी भी जीवन की परम आवश्यकता है अतः युवा जल को बचाएं तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्रकृति से हमे अधिक से अधिक जल और वायु प्राप्त होती रहे। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा आयोजित गंगा दूतों के सफल प्रशिक्षण की मुक्त कंठ से सराहना की।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 670 युवाओं को 50..50 के समूह में प्रशिक्षित किया जा रहा है जो गंगा को निर्मल और अविरल बनाने में अपने अपने ग्रामों में जनमानस को जागरूक करेंगे।
इस समापन समारोह को प्रमुख रूप से डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार एवं अशोक कुमार तोमर, भुवनेश कुमार शर्मा, कमलेश देवी तथा ऋषभ सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार एवं अशोक तोमर तथा अतिथियों का आभार डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने किया, समापन पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

About cmdnews

Check Also

बलहा भाजपा मण्डल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा गायघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष धनी राम लोधी और कार्यकर्ताओं …

Leave a Reply