Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम

बदायूँ : 19 जुलाई। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जनपद ने मंगलवार को ताबड़ तोड़ दौरे किए। सम्भावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ उसहैत के अहमदनगर बछौरा के तटबंध पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता बाढ़खण्ड को निर्देश दिए कि तटबंधों पर लम्वित कार्यां का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराएं। किसी प्रकार की हीलाहवाली कार्य में न बरती जाए। किसी भी प्रकार की जन व पशु हानि न होने पाए। शेष पशुओं को टीके लगवा लिए जाएं।
सन् 2016-17 की योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लगभग 04 करोड़ 56 लाख 96 हजार रुपए की धनराशि से राजकीय इण्टर कॉलेज डहरपुर कला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मार्च में कार्यदायी संस्था को कार्य की पूरी धनराशि दी जा चुकी है। परन्तु कार्य धीमी गति से चलने के कारण अभी भी अपूर्ण है। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के साथ इस नवनिर्मित राजकीय इण्टर कॉलेज डहरपुर कला का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय में निर्माण कार्य बंद था, रंगाई-पुताई का कार्य रह गया है कार्यदायी संस्था ने सिर्फ प्राईमर कराकर ही छोड़ दिया है। मरम्मत कार्य बाकी है, खिड़कियों का मानक ठीक नहीं था, गेट नहीं लगा था, फायर कंट्रोल सिस्टम नहीं लगाया है। दिव्यांगजन विद्यार्थियों के लिए शोचालय को जाने के लिए रैलिंग नहीं बनी है। शौचालयों में साफ-सफाई नहीं थी, मुख्य कार्य सफाई और रंगाई-पुताई का है, जो अभी बाकी है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्वक एवं मानक के अनुसार कार्य जल्द से जल्द कराकर विद्यालय हस्तांत्रित किया जाए, जिससे शिक्षा प्रारम्भ की जा सके।
डीएम ने विकासखण्ड समरेर के ग्राम कमां में पहुंचकर तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि घाट का निर्माण पूरा कर लिया जाए बरसात होने पर तालाब के किनारे वृक्षारोपण करा दिया जाए 15 अगस्त तक इसको तैयार कर लिया जाए जिससे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां ध्वजारोहण किया जा सके।
विकासखण्ड समरेर अन्तर्गत ग्राम कमां में पहुंचकर पंचायत भवन/सचिवालय का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां कार्य पूर्ण कर लिया जाए। विधवा, दिव्यांगजन एवं वृद्धावस्था की पेशन के फार्म यहीं भरवाए जाएं। शासन की संचालित योजनाओं को प्राथमिकता से लिया जाए।
उन्होंने विकासखण्ड समरेर में कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर फूलचंद ने डीएम को अवगत कराया कि भूमि का बड़ा भाग किसानों ने कब्जाया हुआ है, 12.15 हेक्टेयर के सापेक्ष सिर्फ तीन हेक्टेयर ही मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र को मिला है। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द केवीके को भूमि का कब्जा दिलाया जाए। निरीक्षण में पाया कि बिल्डिंग का मेन गेट बहुत कमजोर है। बिजली विभाग ने अभी कनेक्शन नहीं दिया है। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि समस्त प्रकार की कमियों को दूर किया जाए। इस अवसर पर डीसी मनरेगा रामसागर यादव एवं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा भी मौजूद रहे

बदायूँ से हरि शरण शर्मा व्यूरोचीफ

About CMDNEWS

Check Also

बलहा भाजपा मण्डल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा गायघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष धनी राम लोधी और कार्यकर्ताओं …

Leave a Reply