एक समान कानून बनाए जाने को लेकर मानवाधिकार ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Ashish Singh
05/07/2022
CMD NEWS E-NEWSPAPER, प्रमुख खबरें, बाराबंकी
110 Views
27/06/2022
सभी पर एक समान कानून लागू हो : क्रांतिकारी मानवाधिकार
आशीष सिंह –
रामसनेही घाट, बाराबंकी। क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट विजय कुमार त्रिवेदी को एक समान कानून विधेयक को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा बताया गया कि ज्ञापन में हमनें इस चीज की मांग की है कि कोई भी नया कानून जो राष्ट्रहित में यदि न हो उसे बनाने की आवश्यकता नहीं है। देश में बनने वाले नए कानून सभी नागरिक पर एक समान लागू होने चाहिए। जिस प्रकार से अग्निवीर नामक कानून संशोधन करते हुए सेना पर लागू किया गया उसी प्रकार का कानून विधेयक देश के सांसद,विधायक,केंद्र व राज्य सरकार के समस्त मंत्रीगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगणों के लिए एक समान कानून बनाए जाने की नितांत आवश्यकता है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो देश व मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर सपूतों के साथ घोर अन्याय है जिसे लेकर भविष्य में जन आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी आशीष सिंह,तहसील अध्यक्ष मानबहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी सूरज सिंह, जिला सचिव दीपांशु सिंह, राघवेंद्र सिंह , जिला सचिव श्रीचंद्र वर्मा, प्रांशु वर्मा, रामकरन गुप्ता, ब्लॉक प्रभारी रामप्रकाश गुप्ता व जितेंद्र कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।