हमले से घायल युवक की इलाज के दौरान सीएचसी मिहींपुरवा में हुई मौत
महेश तिवारी ।।सीएमडी न्यूज़
भरथापुर/ सुजौली/ बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भरथापुर निवासी घनश्याम पुत्र शिवराज उम्र लगभग 57 वर्ष आज सुबह करीब 9:00 बजे अपने जानवरों के लिए चारा काटने हेतु वन क्षेत्र में जा रहे थे कि अचानक बाघ ने उपरोक्त युवक पर जानलेवा हमला कर दिया हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय वन स्टॉप मौके पर पहुंच गया और घायल को आनन-फानन में गेरुआ घाट नदी से नाव से इस पार कर के उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा मोतीपुर के लिए भेज दिया।
खबर लिखे जाने तक उपरोक्त घायल युवक का सीएचसी मिहीं पुरवा मोतीपुर में इलाज किया जा रहा था कि दौरान इलाज के युवक की मृत्यु हो गई । उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुजौली को सूचना दे दी गई है घटनास्थल के आसपास वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में वन विभाग स्टाफ के द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए ग्राम वासियों को बाघ के मूवमेंट के संबंध में निरंतर अवगत कराया जा रहा है।