18 जून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने इंटर एवं डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के साथ अग्निपथ योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित की।
एडीएम ने प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अग्निपथ व अग्निवीर योजना के संबंध में युवाओं एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करें कि रोजगार पाने के लिए यह सुनहरा अवसर है इसके लिए विरोध प्रदर्शन एवं भड़काऊ कार्य ना करें इससे उनके जीवन में बुरा प्रभाव पड़ेगा और भविष्य में चला जाएगा, सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं तक योजना के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार इसकी मॉनिटिं्रग करें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जिस विद्यालय में हिंसा विरोध के लिए विद्यालय परिसर प्रयोग किया जाएगा तो कॉलेज प्रबंधक के प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह नयी योजना भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुडऩे और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ