Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – विद्युत संविदा कर्मी ने लगाए जेई पर गंभीर आरोप
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – विद्युत संविदा कर्मी ने लगाए जेई पर गंभीर आरोप

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में विद्युत विभाग का भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोल रहा है।एक तरफ विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूति बाधित रहती है तथा लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहते है नवाबगंज क्षेत्र में अधिक से अधिक 4 से 5 घंटे ही बिजली आती है वही  विभागीय अधिकारी भी किसी मामले में पीछे नही है।सूत्रों से पता चल रहा है कि बिल सुधारने के नाम पर विभाग के अधिकारी क्षेत्र से लाखों रुपए की उगाही कर रहे है।ताजा मामला रुपईडीहा निवासी चंदन पटेल का है जो विद्युत विभाग में मीटर रीडर के पद पर सहाबा उपखण्ड विद्युत केंद्र पर पिछले डेढ़ वर्षो से तैनात है उन्होंने बताया कि जब मेरी नियुक्ति विद्युत उपकेंद्र सहाबा पर हुआ तो यहाँ के अवर अभियंता चंद्र दीप गुप्ता ने मुझसे कहा कि अगर आप को यहाँ काम करना है तो मुझे पैसे कमाकर देना होगा।इसी लिये मैंने बहुत से काम इनसे करवाया।बाद में मैंने रुपईडीहा निवासी तीन लोगों का लगभग 66000 रु0 विद्युत बिल सही करने के नाम पर इनको लाकर दिया इन्होंने काफी दिन आज कल करते रहे और लगभग डेढ़ वर्ष हो गए न तो उन्होंने उनका काम किया और न ही उनका पैसा वापस किया जब लोग मुझे अधिक परेशान करने लगे तब मैंने इनसे कहा कि अगर आप को काम नही करना है तो उन लोगो का पैसा वापस कर दीजिए परंतु इस बात से वह नाराज हो गए और मेरा गरेबान पकड़ कर लात घुसो से मुझे मारा और कहा जो करना हो कर लो अब मैं कोई पैसा वापस नही करूँगा इसके बाद मैंने मजबूरी में पुलिस में आई जी आर एस द्वारा इनकी लिखित शिकायत की लेकिन वहाँ भी इनके प्रभाव के कारण मुझे कोई न्याय नही मिला और मेरे शिकायत पर मुझसे बात किये बिना ही फाइनल रिपोर्ट लगा दिया गया उसके बाद इंजीनियर सी डी गुप्ता के साथ रहने वाले अजय पाण्डे ने मुझे रुपईडीहा के मिल में बुलाया और कहा कि इंजीनियर साहब आप को बुला रहे है और जब मैं वहाँ पहुंचा तो अजय पांडेय ने मेरे कनपटी पर कट्टा रखकर गाली देते हुए मुझे लात घुसो से मारा और कहा जा जो करना हो कर ले तू मेरा कुछ भी नही कर सकता है।तब से मैं न्याय के लिए दर दर भटक रहा हूँ कही से मुझे न्याय नही मिल रहा है जिसका मैंने पैसा लेकर इंजीनियर साहब को दिया है वह लोग मुझे घर से निकलने नही दे रहे है अब मेरे पास कोई रास्ता नही है अगर मुझे न्याय नही मिला तो मैं आत्म हत्या कर लूंगा मुझे न्याय चाहिए।उसने ये भी कहा कि अगर इस क्षेत्र में विद्युत विभाग से संबंधित मामले की सही जांच करवा ली जाए तो इस क्षेत्र का बड़ा भ्रस्टाचार सामने आ जायेगा। सूत्रों ने बताया कि सहाबा उपखण्ड विद्युत केंद्र के जे इ सी जी डी गुप्ता कि जब से इस क्षेत्र में तैनाती हुई है तब से इनके द्वारा क्षेत्र में तैनात गुर्गों के द्वारा करोड़ों रुपए धन उगाही का सिलसिला लगातार जारी है सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस अवैध धन उगाही के रुपए से सीडी गुप्ता के द्वारा लखनऊ, नानपारा, मिहीपुरवा जैसे कई स्थानों पर करोड़ों रुपए के मकान जमीन सहित अन्य संपत्तियों को भी खरीदा गया है जिसकी जांच पड़ताल कर सत्यता को खंगाला जा सकता है । इस बिषय पर जब जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संविदा कर्मी को गलत कार्यशैली में पाए जाने पर उसको पद मुक्क्त कर दिया गया था जिसके कारण इसके द्वारा गलत अनाप शनाप आरोप लगाया जा रहा है ।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – इशरत महमूद खान को बनाया गया उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट का चेयरमैन

सूत्र- अंकित पाण्डेय नानपारा द्वारा प्राप्त शिवपुर (बहराइच) जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद …

Leave a Reply