अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
बस्ती। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र राजेश डी मोदक द्वारा थाना छावनी अंतर्गत विक्रमजोत पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस चौकी विक्रमजोत हाईवे के साथ कस्बे की अहम चौकी है जहाँ पर 24 घंटे पुलिस कर्मचारी रहेंगे और तैनात रहेंगे। तथा इसके साथ उनके द्वारा सम्बन्धित को पुलिस चौकी को आधुनिक बनाने के लिए निर्देश दिए गये
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती महोदय ने कहा कि विक्रमजोत पुलिस चौकी के बनने से कस्बे व आसपास के लोगों को थाने नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कस्बे की यातायात व्यवस्था भी सही रहेगी।
छोटी मोटी घटनाएं की सूचना पुलिस को तत्काल मिलेगी। वहीं शुभारंभ के बाद कर्मचारियों क्षेत्राधिकारी व यातायात प्रभारी के साथ चौकी में भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के साथ सभी लोगों ने बैठकर एक साथ भोजन ग्रहण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती क्षेत्राधिकारी हर्रैया आईजी पीआरओ, थानाध्यक्ष छावनी चौकी इंचार्ज विक्रमजोत, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण समेत चौकी क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।