Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला संचालन समिति की बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला संचालन समिति की बैठक

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

23 मई। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति की बैठक के दौरान दहेज हत्या से सम्बन्धित धारा 304बी के 07 प्रकरण, धारा 326क अन्तर्गत एसिड अटैक से सम्बन्धित 02 तथा धारा 6 पॉक्सो एक्ट अन्तर्गत 01 प्रकरण में अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा 12 प्रकरणों के सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि नोडल पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल मेडिकल ऑफिसर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रकरणों पर पुनर्विचार कर समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी बैठक से पूर्व सभी लम्बित बैठकों का निस्तारण कर लें।
बैठक के दौरान यह ज्ञात होने पर कि 24 प्रकरणों में आधार कार्ड न बने होने के कारण बैंक खाता खुलने में असुविधा हो रही है। इस स्थिति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि हिताधिकारियों को लाने में सम्बन्धित थानों की मदद ली जाय तथा बैंक खाता खुलवाने के लिए लीड बैंक प्रबन्धक से समन्वय स्थापित करें। प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित के आधार कार्ड बनवाकर खाता खुलवाने की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण की जाय।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन देवेन्द्र प्रताप सिंह, नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजू श्रीवास्तव व परितोष मिश्रा व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – नानपारा की छात्रा निशा शुक्ला बनी एक दिन की उपजिलाधिकारी, नेतृत्व क्षमता का दिया परिचय

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं …

Leave a Reply