सफाई कर्मी हुए नदारद,नालियों में पनप रहा गंदगी का अंबार।ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जताया निरंकुश बीमारी बढ़ने का खतरा।डीपीआरओ को पत्र लिखकर प्रधान ने सफाई कर्मचारी की,की मांग।
रिपोर्ट,आशीष सिंह
मसौली, बाराबंकी।। जिले में आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जानी जाने चंदवारा ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी को ब्लाक में अटैच करने से गालियां एव नालियां गन्दगी से बजबजा रही है। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर सफाईकर्मी की नियुक्ति की मांग की है।
उल्लेखनीय हो कि विगत पंचवर्षीय योजना में चंदवारा ग्राम पंचायत आदर्श पंचायत के रूप में देश व प्रदेश के पटल पर जानी जाती थी परन्तु वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में तैनात एक मात्र सफाईकर्मी को ब्लाक मुख्यालय पर अटैच कर लेने से गांव में गन्दगी का अम्बार लग गया है। मांग के वावजूद भी सफाईकर्मी की ब्लाक से न छोड़े जाने से आहत ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जयसवाल ने मंगलवार को डीपीआरओ को पत्र लिखकर सफाईकर्मी के नियुक्त की मांग की है।