AMROHA:सिपाही ने DGP को लिखा सुसाइड नोट😭आशा हैं शारिरिक त्याग व्यर्थ न जाने देंगे
cmdnews
10/07/2019
BREAKING NEWS, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें
467 Views
यूपी पुलिस के ड्यूटी सिस्टम से परेशान होकर अमरोहा के धनोरा थाने में तैनात सिपाही पंकज कुमार ने आत्महत्या की पंकज ने सुसाइड नोट में ख़राब ड्यूटी सिस्टम को जिम्मेदार बताया डीजीपी को संबोधित इस सुसाइड नोट ने पुलिस सिस्टम की पोल खोल दी।
नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार ख़राब ड्यूटी सिस्टम को बताया उसने लिखा है कि ड्यूटी सिस्टम ठीक न होने की वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया है, लिहाजा वह आत्महत्या करने जा रहा है उसने सुसाइड नोट में डीजीपी से गुहार लगाई कि उसका जान देना बेकार न जाए और ड्यूटी सिस्टम में सुधार उस जैसे तमाम कर्मचारियों की जिंदगी बचाएगा यह भी लिखा कि आशा हैं शारिरिक त्याग व्यर्थ नही जाने देंगे।