Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:बच्चो के विवाद में गाँव मे साम्प्रदायिक तनाव,5 चोटिल,वीडियो बाईट संलग्न

तहसील नानपारा के ग्राम नूरी पुरवा में दो समुदाय के बच्चों के बीच आपसी विवाद को ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करके संप्रदायिक बना दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 मरीजों का इलाज हो चुका है,

खबर अपडेट करने तक मिली जानकारी व बाईट👇👇👇👇👇👇👇👇

मायाराम की बाईट:-👇👇

किरन की बाईट 👇👇👇👇

सीमा(बेड पर लेटी गर्भवती महिला)👇👇

घायल मायाराम, किरन, सीमा ( गर्भवती महिला को खींच कर मारा) ने बताया कि स्कूल से बच्चे लौटने के बाद जब घर वालों को स्कूल की बात बताई तो गांव के मुस्लिम समुदाय ने हिंदुओं के घर पर पत्थरबाजी की और घर में घुसकर बुरी तरह से मारा पीटा पत्थरबाजी की व मुस्लिमों ने महिलाओं से पैर छूने की बात कही न छूने पर भी मारा महिला किरण ने बताया कि उसकी साड़ी भी खोलने का प्रयास किया गया घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में हो रहा है एवं अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार गर्भवती महिला सीमा व मायाराम को जिला अस्पताल बहराइच रेफर भी किया गया हैं अब तक 5 लोगों का इलाज हो चुका है प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि विवाद  में मामले की जांच की जा रही है मौके पर तनाव बरकरार है पुलिस मौजूद है!

About cmdnews

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply