BALRAMPUR:सुपोषण स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन
cmdnews
03/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बलरामपुर
416 Views
बलरामपुर जिले उतरौला तहसील अन्तर्गत सादुल्लाह नगर के एजी हाशमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओ ने भाग लिया।प्रत्येक माह की प्रथम बुधवार को सभी ए एन एम सेंटर स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन नियमित किया जाता है।
जिसमें छोटे बच्चों का टीकाकरण और 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है।स्वास्थ्य मेले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है।उन्हें टी टी का टीका लगाया जाता और आयरन कैल्शियम की गोली भी दी जाती है।मेले में मुख्य सेविका मनोरानी ए•एन•एम रामावती स्वास्थ्य कर्मी राजमणि गौतम एवं मशकूर आलम आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू श्रीवास्तव,अनीता देवी,सुनीता देवी,आयशा बानो,सुमन लता श्रीवास्तव,साबरुननिशा,विद्यावती, सुल्ताना रजिया,उमा देवी आदि उपस्थित रही।